सीतामढ़ी, दिसम्बर 17 -- बाजपट्टी,। थाना क्षेत्र के हसनपुर बड़हरवा गांव में गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चे की मौत से जहां पूरा परिवार गहरे सदमे में चला गया है, वही इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।बिलखते परिजन को देखकर लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था। पीड़ित परिवार के सभी सदस्य नर्वस और बेहोश है। स्थिति इतनी नाजुक है कि उनकी देखभाल के लिए घर पर ग्रामीण चिकित्सक को लगाया गया है।चिकित्सक उनलोगों के स्वास्थ्य पर गहरी नजर रख रहे है। मृतक शबनम खातून व सलाउद्दीन जूही डफाली के ग्यारह बच्चो में सबसे छोटे थे। तीनों मृतक उर्दू मध्य विद्यालय हसनपुर बड़हरवा के छात्र थे। पुत्री शबनम आठवी में तथा पुत्र सलाउद्दीन व पोता एहसान पांचवी में पढ़ता था। घटनास्थल पर लोगो ने बताया कि सम्...