लखीमपुरखीरी, जून 6 -- वकीलों ने इलाके के सांसद उत्कर्ष वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें तहसील परिसर में वादकारियों की सुविधा के लिए टिनशेड डलवाने, गर्मी में सहूलियत के लिए पंखे लगवाने और उनके लिए सोलर प्लांट का इंतजाम करने की मांग की है। तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंबरीश श्रीवास्तव और मंत्री टीएल यादव की अगुआई में सांसद को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कुछ हिस्से पर 2021 में टिनशेड डलवाया था। कुछ हिस्से पर सपा एमएलसी शशांक यादव ने टिनशेड डलवाया था। पश्चिम का कुछ हिस्सा अभी बाकी है। उस पर भी टिनशेड डलवा देने से काफी सुविधा होगी। इसके अलावा गर्मियों में वादकारियों की सुविधा के लिए टिनशेड में पंखे लगाने से उनको आराम होगा। साथ ही सोलर प्लांट लगा देने से इन पंखों को चलाया जा सकेगा। ज्ञापन द...