बिजनौर, जनवरी 22 -- नगीना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर खुर्द में प्राचीन सिद्ध पीठ नंदलाल देवता मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति के चक्कर काट रहे कुत्ते को टिक फीवर बीमारी है। उसके खून की जांच में खुलासा हुआ है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। नगीना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर खुर्द में प्राचीन सिद्ध पीठ नंदलाल देवता मंदिर पर देवी देवताओं की मूर्ति के चक्कर काट रहे कुत्ते को एनजीओ अपने साथ दिल्ली में मैक्स पैटकेयर में ले गई और वहां आईसीयू में उसे भर्ती कराया। कुत्ते की एमआरआई होनी थी लेकिन ब्लड प्रेशर स्थिर न होने के कारण एमआरआई नहीं हो सकी। आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक संध्या रस्तौगी ने बताया कि कुत्ते का मैक्स पैटकेयर दिल्ली में उपचार चल रहा है। साथ ही उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। संध्या रस्तौगी ने बताया...