मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- सुगौली, निसं। प्रखंड में शुक्रवार की शाम से लगातार हुई तेज बारिश ने भटहा पंचायत के टिकुलिया-हरसिद्धि मुख्य मार्ग में बना पुलिया बहा ले गई। मुख्य मार्ग में धनौती नदी पर बने इस पुलिया के ध्वस्त हो जाने से एक बड़ी आबादी का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। इससे गांव दो भागों में बंट गया। इस मार्ग से सटे मुख्य बाजार हरसिद्धि आने जाने के संकट से बुनियादी जरूरतों का भी अभाव होना शुरू हो गया है। गांव के लोगों को भी दूसरे टोला में जाने के लिए अब तीन से चार किलोमीटर दूरी का चक्कर काटना पड़ेगा। वहीं हरसिद्धि जाने के लिए अब कोई दूसरा रास्ता शेष नहीं बचा है। अब घर के सामानों के लिए भी करीब नौ किलोमीटर की दूरी पार कर छपवा आना जाना पड़ेगा। इस बाबत उप प्रमुख प्रतिनिधि शंभू साह ने बताया कि हरसिद्धि मुख्य बाजार से सटे होने से इधर ...