गया, मई 29 -- भाजपा नगर मण्डल की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को देवधरपुर मोहल्ला में हुई। बूथ जीतो, चुनाव जीतो पर चर्चा करते हुए महिलाओं की अधिक भागीदारी पर जोर दिया गया। बूथ सशक्तिकरण के लिए कार्यसमिति के सदस्यों को बूथ पर जाकर 25 समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की टोली बनाने का निर्णय लिया गया। इन बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का डाटा जिला मिडिया सेल से मिलकर सरल ऐप पर डालने का निर्णय लिया गया। पिछले तीन दशकों से टिकारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी न होने पर चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी की जीत में भाजपा का योगदान बेहतर रहता आया है। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार टिकारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देने की मांग राज्य और केन्द्र की नेतृत्व से किया है। बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश...