गया, दिसम्बर 28 -- नव वर्ष को लेकर मां तारा नगरी केसपा पर्यटकों के लिए प्रमुख केंद्र बनकर उभरी है। नव वर्ष पर पर्यटकों के स्वागत के लिए केसपा गांव पूरी तरह से तैयार हो चुका है। मुख्य मार्ग से लोक आस्था के महाकेंद्र मां तारा देवी मंदिर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। केसपा गांव की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को सहज ही आकर्षित करती है। ग्रामीण युवाओं द्वारा गांव की सभी गलियों की साफ-सफाई की गई है, वहीं मंदिर परिसर की भव्यता भी लोगों को अपनी ओर खींच रही है। एक जनवरी को श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रांगण में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है। प्राचीन काल से यह गांव हिंदू और बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र रहा है। दुर्लभ प्रत...