रुडकी, अक्टूबर 6 -- कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वैज्ञानिक डॉ. नीरज जैन ने सभी पैनलिस्ट, अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार ने संस्थान की आवास निर्माण, शहरी और ग्रामीण विकास में अपनी प्रतिबद्धताओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सीबीआरआई सतत, किफायती और तकनीकी दृष्टि से उन्नत आवासीय समाधानों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में शोध, नवाचार और प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर आशीष राखेजा, डॉ. पी.के. दास, प्रो. भूपिंदर सिंह, प्रो. राजशेखर एलंगोवन, डॉ. के.एस. कुलकर्णी, डॉ. मिक्की दलबेहरा, डॉ. के.एस. कुलकर्णी, डॉ. ताबिश आलम और डॉ. नवीन निशांत, कार्यक्रम आयोजक समिति डॉ. चंदन स्वरूप मीणा, डॉ. हेमलता, डॉ. ताबिश आलम, इंजीनियर अस्वथी और अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्द...