औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- औरंगाबाद शहर के बाईपास के रूप में इस्तेमाल होने वाले टिकरी रोड के पुल को तोड़ दिए जाने के बाद इस सड़क से होने वाला आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। इसी सड़क से होकर प्रत्येक दिन हजारों लोग आवागमन करते थे। 9 अगस्त को यहां नाला में आठ वर्षीय अयान अंसारी उर्फ हमजा की डूब कर मौत हो गई थी। उसकी लाश 29 अगस्त को नाला से आगे तालाब के बगल में झाड़ियां में फंसी हुई मिली थी। घटना के बाद लोगों ने बच्चे की लाश नहीं मिलने पर आशंका जताई थी कि वह पुल के नीचे फंस गया होगा। हालांकि पानी की धार काफी तेज थी लेकिन लोगों ने पुल को तोड़ने की मांग कर दी और हंगामा भी किया। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुल को तोड़ दिया गया। उसका मलबा भी हटाया गया लेकिन बच्चे की लाश नहीं मिली। उसके बाद से इस पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मुख्य सड़क पर प...