मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन व अन्य जगहों पर चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में सोनपुर रेलमंडल ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते नौ जून को चलाए गए एकदिवसीय मेगा टिकट चेकिंग के दौरान 5526 बेटिकट यात्रियों से 38.78 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। मंडल के इतिहास में यह सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीटीई को बुधवार को डीआरएम विवेक भूषण सूद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चेकिंग टीमों की सराहना करते हुए डीआरएम ने कहा कि ऐसे अभियान से रेलवे की आय में वृद्धि के अलावा यात्रियों के बीच नियमों के पालन की प्रवृत्ति भी बढ़ती है। आयोजित कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...