पटना, अक्टूबर 14 -- बिहार चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड में बवाल मचा हुआ है। जेडीयू ने अभी तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है लेकिन टिकट कटने की आशंका लेकर पार्टी के नेता नाराज नजर आ रहे हैं। अब स्थिति ऐसी आ गई है कि टिकट कटने के डर से कोई सीएम आवास के बाहर नारेबाजी कर रहा है तो कोई मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरने पर ही बैठ गया है। नवीनगर के जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस के बाहर जमकर नारेबाजी की है। यहां जेडीयू वीरेंद्र कुमार सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी की है। नारेबाजी कर रहे वीरेंद्र कुमार सिंह के समर्थकों का कहना था कि इस सीट से प्रत्याशी ना बदला जाए। समर्थकों का दावा था कि इस सीट से आनंद मोहन अपने बेटे को चुनाव लडाना चाहते हैं। जदयू समर्थक इस सीट से प्रत्याशी ना बदले जाने की मांग कर रहे थे। यह भी पढ़ें- टिकट कटने का डर, नीती...