अलीगढ़, जनवरी 20 -- यूपी के अलीगढ़ में परिवहन निगम के एक परिचालक तीन दिन का सवारियों से लिया गया टिकट का रुपया लेकर गायब हो गया। मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई। आरएम ने तुरंत मामले में तीन लोगों को निलंबित कर स्टेशन इंचार्ज का स्थानांतरण कर दिया। परिचालक की संविदा समाप्त तक थाने में शिकायत दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मामले के मुताबिक परिचालक अरुण कुमार नोएडा रूट की बस में चल रहा था। उसे 7,8,9 जनवरी को ट्रिप की थी। लेकिन रुपया विभाग में सवारियों से टिकट के एवज में लिया गया 39 हजार रुपये जमा नहीं कराया। 10 जनवरी को बस विभाग में जमा कर दी। इसके बाद कैश लेकर चला गया। इसके बाद विभाग की तरफ से उससे कई बार संपर्क किया गया। लेकिन उसने साफ जवाब नहीं दिया। इसके बाद 13 जनवरी को थाने में स्टेशन प्रभारी में परिचालक के विरुद्ध...