मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- छपार। गांव सिसौना में बदमाशों ने मोबाइल टावर पर धावा बोल दिया। टावर में रखी रैंक के ताले तोडकर बदमाश लाखों का सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद मुकदमा दर्ज किया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेडी निवासी विनय राठी पुत्र रविन्द्र कुमार ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि गांव सिसौना में इंडस भारती लिमिटेड कम्पनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है। जिससे टेक्नीशियन निकुंज जैन चलाता है। गत 17 जनवरी की रात में अज्ञात बदमाशों ने टावर के अंदर से रैंक के ताले तोडकर आइडिया कम्पनी का बीटीएस कार्ड व 15 मी पावर केभल, 10 मीटर अर्थिंल केबल आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पडताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मोहित सहरावत ने बताया कि तहरीर के आधार ...