गोंडा, अगस्त 15 -- खरगूपुर नगर पंचायत के निकटवर्ती गांव भगवानदीन पुरवा का मामला किराए के मकान में रहता था, पंडरी कृपाल का था रहने वाला खरगूपुर (गोंडा), संवाददाता। टावर पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खरगूपुर नगर पंचायत के निकटवर्ती गांव भगवानदीन पुरवा में किराए के मकान में रह रहे संदेशवा पंडरी कृपाल निवासी अभिषेक तिवारी (25) पुत्र जनार्दन तिवारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में पाया गया। अभिषेक तिवारी जिओ टावर के टेक्नीशियन धानेपुर निवासी जफर अहमद अंसारी के साथ टावर रिपेयरिंग का काम करता था। शुक्रवार सुबह देर तक उसका फोन न रिसीव होने पर कमरे में रवि नामक युवक ने देखा तो उसका शव बेड पर पड़ा मिला। बताया जाता है कि युवक ने देर रात तक कुछ लोगों से बात भी की थी। उसके बा...