मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरैयागंज टावर चौक के पास शुक्रवार को दो फल दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इससे कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई और यातायात भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानदारों को हिरासत में लेकर नगर थाने ले आई। थाने पर दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एक दुकानदार बालूघाट और दूसरा नूनफर का रहने वाला है। दोनों टावर चौक के पास सड़क किनारे ठेला पर फल बेचते हैं। पुलिस के अनुसार एक दुकानदार ने दूसरे पर आंख दिखाने को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि विवाद के वास्तविक वजह और मारपीट मे...