गया, जून 15 -- शहर के टावर चौक-लहेरिया टोला मोड़ पर डालमिया बाजार का नया आउटलेट खुला। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डालमिया बाजार का उद्घाटन स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, प्रोपराइटर शिवकैलाश डालमिया, व अभिषेक डालमिया सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डालमिया बाजार के प्रोपराइटर शिवकैलाश डालमिया व अभिषेक डालमिया ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा के लिए डालमिया बाजार का बड़ा और बेहतर सुविधायुक्त शोरूम खोला गया है। यहां सूर्टिंग, शर्टिंग, जिंस,टी शर्ट, फैंसी साडियां, फैंसी रेडीमेड, वैवाहिक संग्रह, कोट,पेंट, शेरवानी, लहंगा-चुन्नी सहित व हर उम्र के लिए उचित मूल्य पर सभी कपड़े उपलब्ध हैं। मुन्ना डालमिया ने डालमिया ने बताया कि डालमिया बाजार के उद्घाटन के साथ ही विशेष ऑफर शुरू है। ऑफर में दो हजार की खरीदारी पर बैग, ...