नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बलूचिस्तान में निशाना बनाकर हत्याओं की एक नई लहर देखी जा रही है। ताजा मामले में 5 लोगों शव बरामद किए गए हैं। इससे क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है। ये परेशान करने वाली घटनाएं केच जिले के कई इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में हुईं। कई परिवार तबाह हो गए और अब वे इसका जवाब मांग रहे हैं। द बालोचिस्तान पोस्ट के अनुसार, तुर्बत इलाके में अब्दुल रहमान नाम के लड़के की अज्ञान बंधूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गवाहों ने बताया कि हमलावरों ने पीड़ित के पिता के सामने गोलीबारी की और फिर फरार हो गए। यह भी पढ़ें- क्या है कनाडा का वीजा वाला प्लान, जिससे टेंशन में लाखों भारतीय; US भी आया साथ एक और चौंकाने वाली घटना में बुलेडा के जारैन के ऊबड़-खाबड़ इलाके में चार शव मिले। मृतकों की पहचान जाकिर व रज्जाक (दोनों अब्दुल्ला...