कटिहार, जनवरी 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच-31 पर सिमरगाछ कटरिया पुलिस कैंप के समीप सोमवार की अहले सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। नवगछिया की ओर से आ रहा पशु चार लदे ट्रक के टायर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और ट्रक सड़क किनारे पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रक में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि चालक और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही छोटी दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। घटना के कारण कुछ समय के लिए एनएच-31 पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस कैंप के जवानों की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने क...