नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- आज का दिन सीएट लिमिटेड (CEAT Ltd) के नाम भी रहा है। सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे। बीएसई में सीएट लिमिटेड के शेयर 3730 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 14 प्रतिशत की तेजी के साथ 4251.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह सीएट लिमिटेड का 52 वीक हाई है। सितंबर तिमाही से गदगद निवेशकों ने सोमवार को जमकर सीएट लिमिटेड के शेयरों की खरीदारी की है। बता दें, मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर सीएट लिमिटेड का शेयर 12.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 4201.55 रुपये के लेवल पर था। यह भी पढ़ें- इस बैंकिंग स्टॉक पर निवेशकों ने लुटाया पैसा, 19% चढ़ा शेयरनेट प्रॉफिट में 54 प्रतिशत का इजाफा सीएट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 186 करोड़ ...