बरेली, मई 27 -- बरेली से यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर जा रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस टिसुआ गांव के पास टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में बस के आगे के दोनों टायर निकल जाने से 14 यात्री घायल हो गए। मामूली रूप से घायलों को दूसरी बस से रवाना किया गया जबकि गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को फरीदपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह चार बजे शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस बरेली से यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर जा रही थी। बस को हरदोई निवासी राजमोहन चला रहे थे जबकि परिचालक हरदोई निवासी अरविंद दीक्षित अपनी सीट पर बैठे हुए थे। बस में 20 यात्री सवार थे। टिसुआ गांव के पास आगे का एक टायर फट जाने से ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर बस को काबू करने की कोशिश की, लेकिन डिवाइडर पर चढ़ने से बस के आगे के द...