लखनऊ, जनवरी 11 -- रायबरेली हाईवे पर टायर फटने से अनियन्त्रित हुई कार ने रविवार सुबह साइकिल सवार की जान ले ली। वह सुबह साइकिल से फैक्टरी में काम करने निकला था। हादसे के बाद कलाबाजी खाती हुई कार पलट गई और उसके चारों पहिए ऊपर हो गए। जख्मी फैक्टरी मजदूर को सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौका देख कार चालक भाग निकला। पुलिस ने मृतक की पत्नी अर्चना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फत्तेखेड़ा निवासी राम बरन (35) मोहनलालगंज की निजी फैक्टरी में काम करता था। सुबह वह साइकिल से फैक्टरी जा रहा था। गांव से थोड़ी दूरी पर पेट्रोल पम्प के पास रायबरेली की तरफ से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सड़क पर पलट गई और चारों पहिए ऊपर हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। जबकि हादस...