देवरिया, जून 6 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलहा देवी से वापस लौट रहे कार सवार हादसे के शिकार हो गए। कार का अगला टायर फटने से कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। घायलों को महर्षि मेडिकल कालेज देवरिया में भर्ती कराया गया है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के कराई पांडेय गांव निवासी हरेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ शुक्रवार को तरकुलहा देवी मंदिर में मनौती पूरी करने गए थे। शाम को पूजा-पाठ के बाद वापस लौटते रहे थे। गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सिरजम चौराहे के समीप कार का अगला पहिया फट जाने से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार हरेंद्र चौहान (31), शोभा (36), धर्मावती (55), दो वर्षीय सुरती, नीतू चौहान (28), चालक राज नारायण (55) और रूमाली (55) घायल हो गईं। आसपास लोग घायलों को एंबुलेंस स...