रांची, अगस्त 26 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के चतरा रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है। सूचना मिलने पर टाटीसिलवे पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान कुंडरूखुर्द, रजरप्पा निवासी यूनुस अंसारी के पुत्र 28 वर्षीय सरफराज आलम के रूप में हुई। देर शाम मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...