हजारीबाग, जुलाई 8 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया के कमला पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ से हजारीबाग की ओर आ रही कार टाटीझरिया कमला पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे दाहिनी ओर सेमल पेड से जाकर टकराई। टक्कर से कार का एयर बैग खुल गया और कार में सवार चालक और उनके परिजन इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...