हजारीबाग, सितम्बर 15 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में रविवार को प्रखंड स्तरीय समिति के गठन को लेकर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक ब्राह्मण समाज के जिला प्रभारी बद्रीनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता नंदकिशोर पांडेय, संरक्षक दल के प्रदेश प्रमुख लक्ष्मी पांडे, जिला संरक्षक दमोदर पांडेय, प्रदेश सदस्य रामेश्वर पांडेय, सोनु पांडेय उपस्थित हुए, बैठक में प्रखंड अंतर्गत झरपो, भराजो, डुमर, अमनारी, खैरा, बौधा, खैरिका, बेड़म समेत अन्य गांव के कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में अध्यक्ष पद के लिए कौलेश्वर मिश्र, सचिव कामेश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष सोनु पांडेय डुमर को सर्वसम्मति से चयन किया गया। चयन के बाद सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर शपथ दिलाया गया। बैठ...