हजारीबाग, जनवरी 24 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत बेरहो और केसडा गांव में शुक्रवार को अगलगी की दो पृथक घटनाओं ने किसानों की कमर तोड़ दी है। इन घटनाओं में भारी मात्रा में रखा पुआल जलकर राख हो गया, जिससे पशुचारे का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पहली घटना बेरहो गांव की है, जहां किसान छोटी महतो और प्रकाश महतो के मचान पर रखे पुआल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मचान पर रखा सारा पुआल स्वाहा हो गया। वहीं दूसरी घटना केसडा गांव में हुई। यहां मुख्तार अंसारी पिता बसीर अंसारी के घर की छत पर पुआल रखा हुआ था, जिसमें आग लग गई। घर की छत पर धुआं और आग की लपटें देख परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की तत्परता से आग को घर के कमरों तक फैलने से रोक लिया गया, हालांकि पुआल पूरी तरह जल गया। इन ...