नई दिल्ली, अगस्त 10 -- भारत के इलेक्ट्रिक SUV बाजार में टाटा मोटर्स ने एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए टाटा हैरियर EV को लॉन्च कर दिया है। जुलाई में लॉन्च हुई यह कार, टाटा की अब तक की सबसे बड़ी, सबसे पावरफुल और सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है। शानदार कीमत, दमदार पावरट्रेन और लग्जरी फीचर्स के चलते यह SUV तेजी से चर्चा में है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हैं वो 8 जरूरी बातें जो आपको पता होनी चाहिए। 1. कीमत और वैल्यू फॉर मनी हैरियर EV की शुरुआती कीमत 21.49 लाख से लेकर टॉप मॉडल के लिए 28.99 लाख तक है। यह कीमतें एक्स-शोरूम की हैं और इसमें AC फास्ट चार्जर व इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल नहीं हैं। राइवल EVs से तुलना करें तो, महिंद्रा XEV 9e से यह 41,000 और BYD Atto 3 से 3.50 लाख सस्ती है। टॉप वेरिएंट में भी यह अपने प्रतिस्पर्धियों ...