जमशेदपुर, मई 27 -- टाटा स्टील के कर्मचारियों के एलटीसी के मुद्दे पर अगले माह प्रबंधन तथा यूनियन के बीच समझौते की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर प्रबंधन तथा यूनियन के बीच वार्ता का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि पहली दौर की वार्ता 23 मई को हुई तथा दूसरे दौर की वार्ता सोमवार को हुई है। सूत्रों की मानें तो कंपनी के चीफ जुबिन पालिया के साथ यूनियन के टॉप थ्री अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह तथा डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह की इस बारे में बातचीत हुई है। इस बार एलटीसी बढ़कर 47 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक हो सकती है। वर्तमान में ओल्ड सीरीज में 30,750 रुपये तक बेसिक वाले तथा एनएस ग्रेड में 18,406 रुपये तक बेसिक वाले कर्मचारियों को प्रति दो वर्षों के एक खंड में 36,600 रुपये तथा इससे ऊपर ग्रेड के क...