जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- टाटा स्टील ने अपने वर्कर्स, सुपरवाइजर्स और ऑफिसर्स के पुत्र, पुत्रियों तथा पत्नी के लिए टाटा स्टील मिलेनियम स्कॉलरशिप्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह स्कॉलरशिप शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए है। पात्रता के तहत कंपनी के सभी मौजूदा वर्कर्स और ऑफिसर्स के पुत्र, पुत्री और पत्नी, साथ ही कंपनी के सुपरएनुएटेड वर्कर्स, सुपरवाइजर्स और ऑफिसर्स के पुत्र, पुत्रियां और पत्नी आवेदन कर सकते हैं। इसमें सेकंड इनिंग से अलग हुए विभागीय कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा टाटा स्टील के वे वर्कर्स, सुपरवाइजर्स और ऑफिसर्स, जिन्हें जुस्को के रोल्स पर स्थानांतरित किया गया था, उनके आश्रित भी पात्र हैं। वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में तय किए गए पूर्णकालिक और नियमित कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर लिया हो। डाक ...