जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- टाटा स्टील को इंडिया वर्कप्लेस इक्वैलिटी इंडेक्स (आईडब्ल्यूईआई) 2025 में लगातार पांचवीं बार गोल्ड एम्प्लॉयर के रूप में मान्यता मिली है। आईडब्ल्यूईआई के छठे संस्करण के समिट और अवार्ड्स में देश की 100 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भाग लिया। ऐसे में टाटा स्टील को यह सम्मान मिलना इस बात का प्रमाण है कि कंपनी ने अपनी नीतियों, टैलेंट मैनेजमेंट सिस्टम, नेतृत्व अभ्यास और आंतरिक व बाहरी सहभागिता में विविधता और समावेशन को प्रभावी रूप से अपनाया है। इस अवसर पर टाटा स्टील ग्रुप की चीफ पीपल ऑफिसर अतरई सान्याल ने कहा कि यह सम्मान टाटा स्टील को भारत के सबसे प्रगतिशील नियोक्ताओं में स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि कंपनी केवल नियमों के पालन तक सीमित नहीं है, बल्कि सहानुभूति, समानता और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती है। उनका कहना था ...