चाईबासा, अगस्त 29 -- नोवामुंडी, संवाददाता। टाटा स्टील प्रबंधन, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमयू) और भारतीय राष्ट्रीय खनन श्रमिक महासंघ (आईएनएमडब्ल्यूएफ) ने लेखा वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक बोनस के भुगतान के लिए गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। जमशेदपुर में सम्पन्न इस बोनस समझौते में इस बार कर्मचारियों को 16.69 प्रतिशत बोनस के एकरारनामा पर हस्ताक्षर हुआ। टाटा स्टील के वीपी रॉ मटेरियल संदीप कुमार,मुख्य लोक अधिकारी, टाटा स्टील अत्रेयी सान्याल,जीएम ओएमक्यू अतुल कुमार भटनागर,नोवामुंडी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अनुज सुंडी,महासचिव संजय दास, कोलियरी यूनियन के अध्यक्ष अशोक रॉय, सचिव संतोष महतो,मोहन महतो के साथ अन्य बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस बार भी बोनस समझौता पुराने फार्मूले के आधार पर ही हुआ और...