जमशेदपुर, जून 14 -- टाटा स्टील जमशेदपुर ने अपने इंट्रा वर्क्स रोड ट्रांसपोर्टेशन ऑपरेशन में सुधार के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। इसका मुख्य काम कंपनी परिसर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों की रियल टाइम निगरानी करना होगा। इसके लिए टाटा स्टील ने भारी वाहन वेंडरों के साथ मिलकर यह व्यवस्था की है कि सभी वाहनों में जीपीएस उपकरण अनिवार्य रूप से लगे हों, ताकि उनकी गतिविधियों की वास्तविक समय में निगरानी संभव हो सके। यह टास्क फोर्स तीन माह की अवधि के लिए गठित की गई है। इसके लीडर चीफ लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस, जमशेदपुर आदित्य नाथ ठाकुर बनाए गए हैं। टीम में शामिल अन्य सदस्यों में ईश्वरी प्रसाद गुप्ता, महादेव दत्ता, मुदित गुप्ता, निखिल खरे, प्रभात कुमार सिंह, सुशांत कुमार नाथ और नितीश कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...