नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- आज भारतीय शेयर मार्केट में उछाल की उम्मीद है। इस बीच शुक्रवार से आज सोमवार तक कुछ कंपनियों में कई बड़े अपडेट्स देखने को मिला है। ऐसे में यहां निवेशकों के लिए आज के दिलचस्प शेयरों की जानकारी दी जा रही है, जिनमें आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इनमें टाटा स्टील, इन्फोसिस, टाटा केमिकल्स समेत 10 स्टॉक्स हैं।टाटा स्टील कंपनी ने अपनी विदेशी सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स में 1,354.94 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस सौदे के बाद भी यह सहायक कंपनी पूरी तरह से टाटा स्टील के ही स्वामित्व में रहेगी।इंफोसिस इंफोसिस के शेयरों में शुक्रवार को ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला। इस दौरान कारोबार में दो बार रोक भी लगाई गई।पिरामल फाइनेंस पिरामल फाइनेंस ने श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। इस सौ...