शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- नगर के टाटा शोरूम में टाटा की नई कार टाटा सिएरा की भव्य लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर टाटा सिएरा को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। उन्होंने कार के आधुनिक फीचर्स, शानदार डिजाइन और उन्नत तकनीक की जानकारी देते हुए इसे युवाओं और परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बताया। लॉन्चिंग के बाद मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वयं टाटा सिएरा की टेस्ट ड्राइव भी ली और कार के प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, निर्भय अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल एवं प्रशांत दीक्षित सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...