नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मध्यप्रदेश की पुलिस अब अपनी सड़कों पर और भी दमदार नजर आने वाली है। लंबे समय से सेवा दे रही टाटा सफारी स्टॉर्म SUV (Tata Safari Storme SUV) को अब रिटायर कर दिया जाएगा और उनकी जगह ब्रांड-न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो-N (Mahindra Scorpio-N) और बोलेरो नियो (Bolero Neo) लेंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवाना15 अगस्त को होगी नई फ्लीट की एंट्री राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 को इन नई गाड़ियों को पुलिस बेड़े में शामिल करने का प्लान बनाया है। इसी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन्हें पुलिस विभाग को सौंपेंगे। दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा का उसी दिन चेन्नई में एक मेगा इवेंट भी है, जहां कई नए मॉडल और विजन कार शोक...