देवघर, अगस्त 14 -- देवघर-दुमका सड़क रिखिया-मोहनपुर थाना बोर्डर क्षेत्र अंतर्गत टाटा शोरूम के पास मंगलवार को एक ट्रक फंस जाने के कारण सड़क पर करीब एक घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम की वजह से दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा वाहनों का काफिला लग गया। सड़क पर रेंगते वाहनों और बेचैन यात्रियों की स्थिति यह बता रही थी कि समस्या कितनी गंभीर थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाटा शोरूम के बगल में एक भारी ट्रक, साइड करने के दौरान अचानक मिट्टी में धंस गया। ट्रक के अगले दो पहिए कच्ची मिट्टी में फंस गए, जिससे ट्रक बीच सड़क में अटक गया और किसी भी दिशा से वाहन पार नहीं हो सके। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। गाड़ियों की लंबी कतार में फंसे यात्री खासे परेशान दिखे। सबसे अधिक संकट रेल पकड़ने के लिए आए श्रद्धालुओं और य...