जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- टाटा लीज नवीनीकरण में आदिवासी हितों की कथित अनदेखी और राज्य में पेसा क़ानून लागू करने की मांग को लेकर झारखण्ड अस्मिता बचाओ मोर्चा के बैनर तले सोमवार को जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मोर्चा ने झारखंड सरकार और राज्य के आदिवासी विधायक एवं मंत्रियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और खूब खरी खोटी सुनाई। मोर्चा ने राज्य के आदिवासी विधायकों और मंत्रियों से आदिवासी हितों के साथ समझौता करने का आरोप लगाया। मोर्चा ने बताया कि जिस उद्देश्य के साथ राज्य गठन का सपना साकार हुआ आज झारखंड की अबुआ सरकार उसे साजिश के तहत पूरा होने नहीं देना चाह रही है। राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री, मंत्री और आदिवासी विधायक चंद पूंजीपतियों के हाथों में आदिवासी अस्मिता का सौदा कर बैठे हैं। साजिश के तहत यहां के जल...