जमशेदपुर, अगस्त 20 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बुधवार को यूनियन प्रांगण में होगी। यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने सभी पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों को बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारियों के सालाना बोनस पर चर्चा होगी। यूनियन नेताओं के सुझाव लिए जाएंगे और प्रबंधन के रूख से भी सभी को अवगत कराया जाएगा। बोनस को लेकर प्रबंधन-यूनियन के बीच हुई बातचीत की जानकारी सभी कार्यकारिणी सदस्यों को दी जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। समय रहते बोनस कराने से लेकर प्रबंधन पर दबाव बनाने और कर्मचारी हित में समझौता कराने पर सहमति बनाने की कोशिश होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद यूनियन का शीर्ष नेतृत्व प्रबंधन से बातचीत कर समय पर समझौता कराने में सफल रहेगा। पिछले साल 2024 में कर्मचारियों को 10.6 प्रति...