जमशेदपुर, जून 16 -- टाटा मोटर्स पर जिला परिवहन कार्यालय का 328 करोड़ 81 लाख रुपये बकाया हो चुका है। ये राशि तीन वर्ष के दौरान उत्पादित चेसिस के लिए कंपनी की ओर से जारी होने वाले टेम्पररी नंबर के एवज में बकाया है। प्रति चेसिस टेम्पररी नंबर जारी करने के एवज में कंपनी परिवहन विभाग को 750 रुपये शुल्क अदा करती है। यह बकाया राशि वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के एवज में है। समस्या यह हो रही है कि जितना टैक्स बनता है, कंपनी नियमित रूप से उतना जमा नहीं करती है। इसके कारण उस राशि पर सूद भी लगाया जाता है, जिससे यह रकम बढ़कर 329 करोड़ के करीब पहुंच गई है। हालांकि जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय की ओर से कंपनी को राशि अदा करने के लिए 12 अप्रैल को नोटिस भेजा गया है। ये अलग बात है कि कंपनी ने अबतक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। डीटीओ ने कंपनी...