नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Tata Motors Biggest Deal: टाटा मोटर्स ने बुधवार 30 जुलाई को ऐलान किया कि उसकी कार्यकारी समिति ने इटली की इवेको ग्रुप NV की 100% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। यह पूरी तरह नकद सौदा करीब 3.8 अरब यूरो (लगभग Rs.34,600 करोड़) का है, जो सभी जरूरी मंजूरियों पर निर्भर करेगा। खास बात यह है कि यह डील इवेको के डिफेंस बिजनेस को शामिल नहीं करती, जिसे वह पहले ही अलग बेचने की तैयारी में है।शेयर होल्डर्स को मिलेगा भारी फायदा CNBC-TV 18 के मुताबिक इवेको ग्रुप के शेयर होल्डर्स को प्रस्तावित डील में प्रति शेयर 14.1 यूरो मिलेंगे। साथ ही, रक्षा व्यवसाय की बिक्री से मिलने वाले लाभांश (5.5-6.0 यूरो प्रति शेयर) मिलाकर कुल मूल्य 19.6-20.1 यूरो प्रति शेयर होगा। यह 17 जुलाई से पहले के 3 महीने के औसत शेयर मूल्य (VWAP) से 34-41...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.