जमशेदपुर, जून 13 -- टाटा मोटर्स टाउनशिप में एआरसी सिविल मजदूरों ने गुरुवार को टाटा मोटर्स टाउन डिपार्टमेंट परिसर में धरना दिया। मजदूरों का आरोप है कि टाटा मोटर्स प्रबंधन ने सुरक्षा जोखिम के नाम पर काम बंद कर दिया है। जबकि दुर्घटना कारखाना का अंदर हुई थी और उनका टाउनशिप के क्वार्टर के अंदर मरम्मत का काम है। मजदूरों का कहना है कि एक तो उन्हें पूरे महीने काम नहीं मिलता है और अब 8 दिन काम बंद होने से उनकी स्थिति और खराब हो गई है। मजदूरों ने प्रबंधन से काम चालू करने और वेतन देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...