जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- टाटा मोटर्स ग्रुप के विभिन्न प्लांटों के ईआर और एचआर पदाधिकारियों ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान पुणे, लखनऊ, धारवाड़ और पंतनगर प्लांट के एचआर एवं ईआर हेड शामिल रहे। दो दिवसीय दौरे पर आए पदाधिकारियों का यूनियन के गोपेश्वर हॉल में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने अंगवस्त्र, पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने यूनियन की गतिविधियों और प्रबंधन के साथ बेहतर संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में यूनियन की उपलब्धियां सराहनीय हैं और रक्तदान के क्षेत्र में भी यूनियन का योगदान अनुकरणीय रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनियन और प्रबंधन के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखना तथा मजदूरों के हितों की रक्षा करना प्राथमि...