जमशेदपुर, जनवरी 10 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा को दीर्घकालीन सेवा (लॉन्ग सर्विस) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंपनी के ऑटो जनरल ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रिम फैक्ट्री की जीएम किरण नरेन्द्र, पेंट एंड ट्रिम फैक्ट्री के डीजीएम प्रणय कांत, डीजीएम अनिल शर्मा, डीजीएम अनुज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा को कलाई घड़ी और चांदी का सिक्का भेंट कर सम्मानित किया गया। कंपनी प्रबंधन की ओर से उनके दीर्घकालीन योगदान और सेवाओं की सराहना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...