मेरठ, दिसम्बर 27 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा के पास चेकिंग में पुलिस ने एक टाटा मैजिक गाड़ी में भूसे की तरह भरे आठ पशुओं को पकड़ लिया। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया, जबकि तीसरा युवक मौके से भाग निकला। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक टाटा मैजिक को रोका गया, जिसमें आठ पशुओं को भूसे की तरह भरा गया था। मैजिक सवार एक आरोपी मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी नौशाद भाग निकला, जबकि दो आरोपी रुहासा गांव निवासी जुल्फिकार, लिसाड़ी गेट निवासी आसिफ को मौके से पकड़ लिया। पशुओं को किसी तरह निकाला गया और पशु चिकित्सक से उपचार दिलाया। पुलिस ने तीनों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा...