जमशेदपुर, अगस्त 30 -- पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी में स्थापित 15 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन शुक्रवार को पोटका विधायक संजीव सरदार व टाटा पावर के सीईओ वासुदेव हांसदा ने किया। समारोह में प्रोजेक्ट चीफ एमएस रहमान व जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास भी मौजूद थे। करीब 72 एकड़ में लगा यह सोलर पावर प्लांट संभवतः झारखंड का पहला सौर ऊर्जा से संचालित पावर प्लांट है। इसके निर्माण पर करीब 75 करोड़ लागत आई है। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मौजूदा हालात में पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सोलर पावर प्लांट के लिए प्रोत्साहित कर रही है। प्लांट लगाने वालों को सरकार अनुदान राशि भी दे रही है। विधायक ने कहा कि इस पावर प्लांट से क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से प...