जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- टाटा पावर ने शुक्रवार को मुंबई स्थित मुख्यालय में एनर्जी इनसाइट्स एंड इनोवेशन लैब (ईआईआईएल) का उद्घाटन किया। यह रणनीतिक अनुसंधान पहल भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को गति देने के साथ देशभर में उपभोक्ताओं के लिए बिजली सेवाओं की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके तहत अत्याधुनिक अनुसंधान, डेटा विश्लेषण और प्रयोगों का उपयोग किया जाएगा। ईआईआईएल का संचालन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई) और एलएसई स्थित वैश्विक अनुसंधान केंद्र इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर (आईजीसी) के सहयोग से किया जा रहा है। लैब का उद्देश्य भारत के बिजली क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों का समाधान करना है। इनमें बिजली की चरम मांग का प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा का विश्वसनीय और किफायती एकीकरण तथा भारत के ने...