नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भारत के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में साल 2025 कई बड़े बदलाव लेकर आया है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में नंबर 2 और नंबर 3 की रेस पूरी तरह पलट गई है। इस साल महिंद्रा (Mahindra & Mahindra -M&M) ने पहली बार कैलेंडर ईयर में दूसरा स्थान पक्का कर लिया, जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors), हुंडई (Hyundai) को पछाड़कर नंबर 3 बनने के बेहद करीब पहुंच गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतवाहन (Vahan) डेटा क्या कहता है? 25 दिसंबर 2025 तक के वाहन (Vahan) रजिस्ट्रेशन डाटा के मुताबिक, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 17.50 लाख यूनिट की सेल हासिल की। महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने 5.81 लाख यूनिट, टाटा ने 5.52 लाख यूनिट और हुंडई ...