नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- भारत के ऑटो मार्केट में नवंबर 2025 का महीना काफी शानदार रहा। त्योहारी सीजन के बाद भी ग्राहकों की खरीदारी कम नहीं हुई, जिसका सीधा असर कंपनियों की सेल्स में दिखाई पड़ा। कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी ने बाजी मारी, जबकि दोपहिया सेगमेंट में हीरो नंबर-1 रही। मारुति सुजुकी के लिए नवंबर 2025 का महीना अब तक का सबसे बड़ा महीना साबित हुआ। मारुति ने इस नवंबर बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने कुल 2,29,021 यूनिट की सेल की, जो पिछले साल की तुलना में 26% ज्यादा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से टाटा, किआ तक, इस महीने ये 6 नई कार होंगी लॉन्च; पहला मॉडल आज मिलेगा घरेलू PV (पैसेंजर व्हीकल्स) सेल्स की बात करें तो इसकी बिक्री 1,70,971 यूनिट्स तक पहुंच गईं, जो 21% की बड़ी छलांग है। वहीं, मा...