जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर। वन्यजीव सप्ताह समारोह के चौथे दिन 7 अक्तूबर मंगलवार को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में जमशेदपुर वन प्रभाग के सहयोग से एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 10 विद्यालयों के 49 विद्यार्थियों ने कक्षा 8 से 12 तक प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। मूल्यांकन डॉ. अमर कुमार, एचओ डी, जूलॉजी विभाग, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और प्रसिद्ध पशु संरक्षण कार्यकर्ता डॉ. किशोर ओझा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम 10 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 12 अक्तूबर को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के मुख्य लॉन में आयोजित सप्ताहभर चलने वाले समारोह के समापन के अवसर पर होगा। 8 अक्तूबर के कार्यक्रम के अनुसार, दलमा वन्यजीव अभयारण्य में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्रतिभागी भाग ले सकते...