नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- Tata Group Stocks: भारत के कॉर्पोरेट जगत का सबसे बड़ा संकेतक माने जाने वाले टाटा ग्रुप ने निवेशकों को चौंका दिया है, लेकिन यह चौंकाने का कारण सामान्य नहीं है। इस साल ग्रुप की 16 सबसे बड़ी कंपनियों का बाजार मूल्य 75 अरब डॉलर घट चुका है, जो पिछले दो वर्षों में सबसे निचला स्तर है। Equitymaster की खबर के मुताबिक इस कुल गिरावट में से लगभग पांचवां हिस्सा यानी करीब 20 अरब डॉलर की कमी सिर्फ 19 सितंबर के बाद हुई, जब अमेरिका ने काम के वीजा नियमों को और कड़ा करने की घोषणा की थी। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब बाकी शेयर बाजार धीरे-धीरे मध्य-2025 के अपने निचले स्तरों से उबर रहे थे, इसलिए टाटा ग्रुप का यह प्रदर्शन और भी चौंकाने वाला बन गया।करीब 50% तक शेयर टूटे कुछ कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से लगभग 50% तक गिर च...