नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Titan Company Ltd Share Price: लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टाइटन ने प्रयोगशाला में बने हीरों का अपना पहला स्टोर मुंबई में खोलने की घोषणा की है। आज कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए। टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर बीएसई में 3892.70 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 4008 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, मार्केट के बंद होने के समय पर बीएसई में यह स्टॉक 2.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 3991.65 रुपये के स्तर पर था। यह भी पढ़ें- टाटा स्टील के खिलाफ दायर हुआ मुकदमा, Rs.148 अरब हर्जाने का डिमांड, शेयर लुढ़केटाइटन ने क्या कुछ बताया है? कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि वह "बीयोन - फ्रॉम दि हाउस ऑफ टाइटन" के ब्रांड नाम से...